HPSC PGT Computer Science Vacancy 2025: हरियाणा में 1711 पदों पर बंपर भर्ती

HPSC PGT Computer Science Vacancy 2025: हरियाणा में 1711 पदों पर बंपर भर्ती

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन HPSC ने अभी फिर से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके तहत टोटल 1711 HPSC PGT Computer Science ki निकली है। अभी एचपीएससी ने ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो 27 मई 2025 को ओपन किया था और इसकी आखिरी डेट 2 जून 2025 है। हम आपको बताते चले कि यह वैकेंसी बहुत पहले आई थी Lekin कोर्ट में कैसे फंसा हुआ था। अब हरियाणा हाई कोर्ट ने इसका रास्ता Saaf कर दिया है, इसलिए एचपीएससी ने बहुत ही जल्द नोटिफिकेशन फिर से निकला है और आप इस ऑनलाइन फॉर्म को तुरंत Fill कर दीजिए।

HPSC PGT Computer Science Exam Date 2025

एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस की Exam Date 15 जून 2025 रखी गई है। देखा जाए तो इस बार बहुत ज्यादा वैकेंसी हैं और अगर आप लोगों ने अच्छे से पढ़ाई की है तो बहुत ज्यादा चांस है कि आप एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस टीचर का एग्जाम क्वालीफाई कर सकते हैं।

HPSC PGT Vacancy नोटिफिकेशन: कोर्ट केस अपडेट

इसके लिए हरियाणा सरकार ने एडवर्टाइजमेंट नंबर 26/2023 की डिटेल को फिर से पढ़ ले क्योंकि यह नोटिफिकेशन तभी निकला था Lekin कोर्ट में विवादों के कारण यह फंसा हुआ था। इनमें से 78 Vacancy मेवात कैडर के लिए रिजर्व की गई है, बाकी 1633 Vacancy पूरे रेस्ट ऑफ हरियाणा के लिए हैं।

HPSC PGT Computer Science Vacancy 2025 – संक्षिप्त सारणी
Main Points विवरण
वैकेंसी की संख्या 1711 पद
मेवात कैडर 78 पद
बाकी हरियाणा 1633 पद
एप्लिकेशन स्टार्ट डेट 27 मई 2025
लास्ट डेट 2 जून 2025
एग्जाम डेट 15 जून 2025
एलिजिबिलिटी अपडेट B.Ed जरूरी नहीं, B.Tech भी पात्र
भाषाई योग्यता 10+2 या मैट्रिक में हिंदी/संस्कृत
परीक्षा योग्यता HTET या STET क्वालिफाइड
एप्लिकेशन प्रोसेस PPP ID, आधार और मोबाइल से लॉगिन कर फॉर्म भरें

HPSC PGT Computer Science ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आप इसके लिए एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस ऑनलाइन एप्लीकेशन (एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस टीचर रिक्रूटमेंट 2025) का ऑनलाइन लिंक अवेलेबल है। इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके सीधा अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now Link

HPSC कंप्यूटर साइंस फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  1. इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स सबसे पहले एचपीएससी पोर्टल पर पीपीपी आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन करें।
  2. फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें जिसमें अपनी पर्सनल डिटेल, एजुकेशन एंड प्रोफेशनल डिटेल्स भरें।
  3. अपने आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे कि एजुकेशनल सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ
  4. अपनी एप्लीकेशन फीस जमा करें और
  5. फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें

एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस की नई पात्रता 2025

एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस 2025 की ऑफिशियल एग्जाम डेट 15 जून रखी गई है। अभी kuch din pahle पास की गई हाई कोर्ट के ऑर्डर के हिसाब से जिन स्टूडेंट्स ने B.Ed नहीं कर रखा था वह भी इसके लिए एप्लीकेबल हैं।

जो मेन मुद्दा केस में फंसा हुआ था वह यह था कि पहले सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके बीटेक वालों को भी Un-eligible करार दे दिया था। बट अभी हाईकोर्ट में यह आदेश दिया है कि बीटेक वाले भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एचपीएससी पीजीटी कंप्यूटर साइंस टीचिंग एलिजिबिलिटी 2025

अभी रिसेंटली पास किए गए हाई कोर्ट के जजमेंट के हिसाब से B.Ed अब मैंडेटरी नहीं रहा। इसके अलावा:

  • कैंडिडेट के पास हिंदी या संस्कृत 10+2 या मैट्रिक लेवल पर होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट या तो HTET या STET क्वालिफाइड होना चाहिए।

FAQs – HPSC PGT Computer Science 2025

HPSC PGT Computer Science 2025 में कितनी वैकेंसी हैं?
कुल 1711 वैकेंसी निकाली गई हैं, जिनमें से 78 मेवात कैडर के लिए हैं और बाकी हरियाणा के अन्य हिस्सों के लिए।

क्या B.Tech वाले अब इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं?
हां, हरियाणा हाई कोर्ट के नए आदेश के अनुसार B.Tech डिग्रीधारी भी अब पात्र हैं।

क्या B.Ed अब जरूरी है?
नहीं, हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार अब B.Ed अनिवार्य नहीं है।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2 जून 2025 है।

फॉर्म कैसे भरें?
एचपीएससी की वेबसाइट पर जाकर PPP ID, आधार और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और सभी डिटेल्स भरकर फीस जमा करें।

क्या परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है?
हां, एग्जाम डेट 15 जून 2025 निर्धारित की गई है।

Leave a Comment