AAICLAS Assistant Security Recruitment 2025(227 सिक्योरिटी Screener पोस्ट)

AAI Cargo Logistics and Allied Services Company(AAICLAS) ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है 227 सिक्योरिटी Screener पोस्ट के लिए अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपको इसकी official Website AAICLAS पर Visit करना है| एप्लीकेशन Fill करने की आखिरी तिथि है 30 जून 2025. Yeh Company, एयर कार्गो बिजनेस एयरपोर्ट को हैंडल करती है। इसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित बहुत सारे एयरपोर्ट और भारत के बाहर भी kuch airport aate hai.

AAICLAS ने बंपर भर्तियां निकाली हैं

सिक्योरिटी स्कैनर्स के लिए वैकेंसी

इसके लिए उन्होंने सिक्योरिटी स्कैनर्स जो की फिक्स्ड टर्म बेसिस पर 3 साल के लिए चुने जाएंगे, उसकी वैकेंसी निकाली है।

पोस्टिंग लोकेशन

इसमें आपको अमृतसर, वडोदरा और चेन्नई में पोस्टिंग मिल सकती है।

स्थानवार वैकेंसी डिटेल

अमृतसर

जनरल के लिए 16, ओबीसी के लिए —, एससी के लिए पांच, एसटी के लिए दो, और ईडब्ल्यूएस के लिए तीन वैकेंसी है।

बड़ोदरा

जनरल के लिए आठ, ओबीसी के लिए चार, एसी के लिए दो, एसटी के लिए एक तथा ईडब्ल्यूएस के लिए भी एक वैकेंसी है।

चेन्नई

जनरल के लिए 73, ओबीसी के लिए 47, एसी के लिए 26, एसटी के लिए 13, ईडब्ल्यूएस के लिए 17 वैकेंसी है।

आवेदन की अंतिम तिथि

अगर आप इस जॉब में इंटरेस्टेड हैं तो इस जॉब को अप्लाई करने की आखिरी तिथि 30 जून 2025 है। उस Date तक आप इस फॉर्म को फिलअप कर सकते हैं।

स्थान जनरल OBC SC ST EWS
अमृतसर 16 9 5 2 3
वडोदरा 8 4 2 1 1
चेन्नई 73 47 26 13 17

इस Jobके लिए Eligibility Criteria क्या रहेगा

Qualification

इसके लिए आपको ग्रेजुएट रहना चाहिए किसी भी भारत सरकार द्वारा recognised यूनिवर्सिटी से, जिसमें आपको जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम 60% मार्क्स, वही एससी एसटी के लिए 55% मार्क्स रहने चाहिए।

इसके साथ-साथ आपको हिंदी, इंग्लिश और लोकल लैंग्वेज भी आनी चाहिए।

आयु सीमा

अगर रही बात आयु सीमा की तो आप 27 साल से ज्यादा के नहीं होने चाहिए।

जॉब प्रोफाइल क्या है

अगर आप इसमें सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपका काम स्क्रीनिंग का, कारगोस और बैगेज वगैरा को हैंडल करने का रहेगा। इसमें आप सिक्योरिटी स्टाफ में रहोगे जिसमें देश विदेश से जो सामान आता है उसकी जांच पड़ताल करनी रहेगी।

एप्लीकेशन फीस क्या रहेगी

अगर हम बात करें जनरल और ओबीसी कैटेगरी की तो इसमें एप्लीकेशन फीस ₹750 है, वही एससी, एसटी, उस और वूमेंस के लिए ₹100 हैं। आप पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई से।

ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया

इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 9 तारीख ऑफ जून 2025 को चालू होगा। ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका सीधा ऑनलाइन रहने वाला है। ऑफलाइन मोड से कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

Iss Job के लिए Selection प्रोसीजर क्या रहेगा

अगर आप upar दिए गए क्राइटेरिया को फॉलो कर पा रहे हैं, तो आपको ऑफिशल वेबसाइट aaiclas.aero पर जाना है।

आवेदन प्रक्रिया

वहां पर career कॉलम दिया होगा, उसपर क्लिक करना है। उसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करना है जिसमें:

  • मैट्रिकुलेशन की सर्टिफिकेट अटैच करनी है
  • ग्रेजुएशन की सर्टिफिकेट अटैच करनी है
  • मार्कशीट लगानी है
  • यदि आप एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी से आते हैं, तो कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करना

मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

आपको अपना एक मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करना पड़ेगा, जिसमें यह क्लियरली मेंशन रहे कि:

  • आई या कलर ब्लाइंडनेस नहीं है
  • देखने में कोई परेशानी नहीं है
  • आप अच्छे से बोल पाते हैं
  • आप फिजिकली फिट हैं

Pay अलाउंस क्या रहेगा

सालवार वेतन विवरण

  • फर्स्ट ईयर में पेमेंट अलाउंस रहेगा ₹30,000
  • सेकंड ईयर में ₹32,000
  • थर्ड ईयर में ₹34,000

Leave Benefits

आपको साल में 18 छुट्टियां मिल सकती हैं और इसमें से 12 हाफ डे लीव तथा सिक लीव मिलेंगे।

अन्य सरकारी लाभ

सरकार आपको T.A., D.A. तथा लॉजिंग और बोर्डिंग भी प्रोवाइड करने वाली है।

Leave a Comment