BPSC 71st CCE नोटिफिकेशन 2025 Out
Bihar Public Service commission ने अभी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है फॉर इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन(CCE)इसके तहत 1250 वैकेंसी आई है इसमें आपको बिहार सरकार की विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा ऑफिशल नोटिफिकेशन के हिसाब से अभी डीएसपी और एसडीएम की टोटल कितनी वैकेंसी रहने वाली है नहीं बताया गया है बाकी इसमें और आदर वैकेंसी के बारे में काफी डिटेल में दिया गया है।
BPSC 71st CCE 2025 Important Dates
अगर हम आपको बताते चलें कि बीएससी ने जो अभी एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज किया है उसके तहत कुछ इंपॉर्टेंट डेट्स यह है आप ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट होगा 2 जून 2025 से और फॉर्म फिल्लूप करने की आखिरी तिथि रहेगी 30 जून 2025 और लगभग 30 अगस्त 2025 के आसपास एग्जाम कंडक्ट करवाया जाएगा।
BPSC 71st 2025 Age Limit
अगर हम बात करें बीएससी 71st सीसीई तो इसके लिए अभी बिहार सरकार ने अगर रही बात वैकेंसी डिटेल्स की तो इसमें टोटल 1250 वैकेंसी है और इनका अगर हम वैकेंसी वाइस बात करें तो जैसे कि:
Vacancy Details
सीनियर डिप्टी कलेक्टर की 100 वैकेंसी है
फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की 79 वैकेंसी है
मजदूर सुपरिंटेंडेंट की 10
शब्द रजिस्टर्ड की तीन
शुगर के ऑफिसर की 17
ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर की 502
ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर की 22
ब्लॉक शेड्यूल कास्ट ट्राइब वेलफेयर ऑफिसर की 13
रेवेन्यू ऑफिसर की 45
ब्लॉक माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर की 459
और टोटल 1250
बिहार सरकार के इस एप्लीकेशन के लिए आप काम से कम ग्रेजुएट होने चाहिए किसी भी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से और इसके लिए आपकी कम से कम आयु 21 साल होनी चाहिए और इसके लिए अपर एज लिमिट 37 साल रखी गई है अगर आप जनरल कैटेगरी में है तो और रिजर्व कैटिगरी कैंडीडेट्स के लिए 5 साल का रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा।
Application Fees for BPSC
इसके लिए आपकी ₹200 बायोमेट्रिक फीस है ke sath ₹600 का जनरल एंड अदर कैटिगरीज 150 रुपए फीस रखी गई है एससी और एसटी कैटेगरी तथा फीमेल के लिए।
BPSC 71st एग्जाम 2025 के लिए अप्लाई कैसे करें
सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर visit करना है वहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन पर 71st सीसी पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है | उसके बाद आप अपने रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें इसके बाद ऑनलाइन मोड में आप यूपीआई तथा नेट बैंकिंग से एप्लीकेशन फीस जमा करें और आखिर में अपना फॉर्म सबमिट करके एक कॉपी डाउनलोड कर ले।
बीपीएससी 71st सिलेक्शन प्रोसेस
स्टेप 1 – प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन
इसमें टोटल 150 क्वेश्चन रहेंगे और इसका 2 घंटे का पेपर रहेगा इसमें सिर्फ जनरल स्टडीज आएंगे यह एक क्वालीफाइंग नेचर का एग्जाम रहने वाला है।
स्टेप 2 – Main एग्जामिनेशन
इसमें टोटल तीन पेपर है एक जनरल हिंदी का रहेगा जो क्वालीफाइंग नेचर का है दूसरा पेपर जनरल स्टडीज का रहेगा और तीसरा पेपर भी जनरल स्टडीज का ही रहेगा और इसके साथ-साथ आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट भी चूज करना है यह पेपर टोटल 3 मार्क्स 300 मार्क्स का रहेगा और इसकी ड्यूरेशन 3 घंटे रहने वाली है और हम आपको बता दें इसके अलावा हिंदी को भी क्वालीफाइंग नेचर में रखा गया है इसके लिए आपको मिनिमम 30% मार्क्स की जरूरत पड़ेगी।
स्टेप 3 – इंटरव्यू
जो की 120 नंबर का रहने वाला है अगर आप इंटरव्यू क्वालीफाई कर देते हैं तो उसके बाद आपका पोस्टिंग दे दिया जाएगा।